Posts

Showing posts from October, 2017

सरकारी अनुदान क्यों..?

"सामाजिक"      सरकारी अनुदान क्यों..? यह लेख उन सभी एन.जी.ओ. और उनसे सम्बंधित लोगों के लिए है जो आजतक सरकारी अनुदान से वंचित हैं या अनुदान के चक्कर में ठगी का शिकार हो चुके है साथ ही जो एन.जी.ओ. की निरंतर गिरती गरिमा को पुनर्स्थापित करना चाहते हैं । एन . जी . ओ , नेता , मीडिया , अध्यापक , डॉक्टर और बाबा लोग , इन सब में काफी समानता है । आज़ादी के बाद देश में ये सभी सबसे अधिक सम्मान की दृष्टि से देखे जाते थे । जैसे जैसे समय बीतता गया इनका स्तर गिरता गया और आज आज़ादी के 70 वर्षों के बाद भी   देश में इनकी क्या स्थिति है यह किसी से छुपा नहीं है । इनको किन भिन्न भिन्न शब्दों से अलंकृत किया जाता है वह जग ज़ाहिर है । आज हम यहाँ एन . जी . ओ . की चर्चा करेंगें । आज देश में कुल कितने एन . जी . ओ , ( सोसाइटी , ट्रस्ट और कंपनी एक्ट के अंतर्गत ) हैं ये किसी को पता नहीं , न शासन को और न ही प्रशासन को । एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान में लगभग इनकी संख्या 22 लाख से...