सत्ताधारी नेता का “चुनावी राग”

"व्यंग्य" सत्ताधारी नेता का “चुनावी राग”

एक सत्ताधारी नेता का चुनावी राग कैसा हो सकता है ये हमने व्यंग के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है l

भाइयों एवं बहनों आपको आजतक जो कुछ भी मिला था हमने उससे ज़्यादा ही आपको दिया है l बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है l
मतलब शिक्षित की संख्या में वृद्धि हो रही है l अपराध, बलात्कार, कोर्ट में केस में बढ़ोत्तरी हो रही है l
मतलब लोगों में जागरूकता बढ़ी है l

बेघर एवं भुखमरी बढ़ती जा रही है l
क्योंकि अब मीडीया इसको दिखा रहा है लेकिन ये पहले से घट रही है l

मंहगाई बढ़ गयी है l आवास एवं समान लोगों की पहुँच से दूर हो रहे हैं l
मतलब लोगों की क्रय शक्ति बढ़ गयी है l मार्केट में इनकी डिमांड बढ़ गयी है l

ग़रीब को पूरी पूरी सब्सिडी दी जा रही है l
हमने आरक्षण का कोटा बढ़ा दिया है लेकिन मामला अभी कोर्ट में है l

भ्रष्टाचार के मामले बहूत बढ़ गये हैं क्योंकि सरकार में पारदर्शिता बढ़ी है l

आत्महत्या, मानसिक शोषण, आर्थिक शोषण, शारीरिक शोषण के मामले बढ़ रहे हैं
मतलब जनता जागरूक हो गयी है l

हॉस्पिटलों में बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है
मतलब लोग जागरूक हो गये हैं l

हर विकास में भ्रष्टाचार बोल रहा है
मतलब विकास हो रहा है, क़ानून सख़्त हो गया है l

महिला और दलित पर अत्याचार बढ़ गया है ऐसी खबरें आ रहीं हैं
मतलब लोग निडर हो गये हैं l

स्कूल में सीट नहीं है और कॉलेज में सीट खाली है,
मतलब सरकार की पूरी नज़र है इसपर l

गाँव खाली हो रहे हैं और शहर भर रहें हैं ,
मतलब विकास हो रहा है l

पिछली बार आपने हमें पूरा बहुमत नहीं दिया था इसलिए हम पूरा काम नहीं कर पाए,
इसलिए इसबार हमको पूरा बहुमत दीजिए हम आपका काम पूरा कर देंगें l

हर ग़रीब को बिजली, पानी, राशन मुफ़्त दिया जाएगा,
इसके लिए पूरा बहुमत ज़रूरी है l ध्यान रहे l

हर परिवार में एक व्यक्ति को रोज़गार निश्चित किया जाएगा l
समाज के ग़रीब बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करायी जाएगी l
बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा एवं ग़रीब बुजुर्गों की पेंशन बढ़ेगी l
समाज के आख़िरी व्यक्ति को आख़िरी समय तक सरकार का साथ मिलेगा l

बस भाइयों एवं बहनों दिल खोलकर दोनों हाथों से हमें पूर्ण बहुमत से जीताइए हम आपकी सारी समस्या हाल कर देंगें l

पिछली बार आपने हमें पूर्ण बहुमत नहीं दिया था इसलिए हम अपना वादा निभा नहीं पाए,
इसलिए पूरा बहुमत ज़रूरी है ध्यान रहे l

हर ग़रीब एवं ज़रूरतमंद को मुफ़्त पानी, बिजली, आवास, अनाज, यात्रा, कपड़ा, नगदी और भी बहूत कुछ मिलेगा बस पूर्ण बहुमत ज़रूरी है ध्यान रहे l

आप केवल एक वोट दीजिए फिर देखिए हम क्या क्या बदलते हैं l
बस पूर्ण बहुमत चाहिए l ध्यान रहे पूर्ण बहुमत l

पिछली बार हमने आपसे क्या क्या वादे किए थे और क्या किया उन वादों का ये आपको अच्छी तरह मालूम है l

मोबाइल, इंटरनेट की बढ़ती संख्या, गाड़ियों की बढ़ती बिक्री, माल मे बढ़ती भीड़ लोगों में खुशहाली को बताती है l

जनता मस्त हो रही है, हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं l इसलिए हमें दीजिए केवल अपना एक वोट और लीजिए विकास की नयी परिभाषा l

भाइयों एवं बहनों हैप्पी लाइफ के लिए केवल एक वोट तो बनता ही है l
बस एक वोट और आपका काम ख़त्म, आगे हमारा काम शुरू...!

भारतीय चुनाव प्रणाली व्यवस्था जिंदाबाद….!
वोटर की जय हो…! जय हो…!


# Subhash Verma
# Feedback at  loktantralive@hotmail.com

Comments

Popular posts from this blog

ज़िन्दगी का मतलब

आज का नेता - ऑन रिकार्ड (व्यंग)

कुछ नया करते हैं ...?