चीनियों का बहिष्कार

सामाजिक     चीनियों का बहिष्कार

सभी अंध नेता भक्त , अंध पार्टी भक्त एवं अंध देश भक्तों को समर्पित है ये लेख  
आजकल सोशल मीडिया पर अंध भक्त लोग चीनी सामानों का बहिष्कार कर अपनी देश भक्ति को दिखाने का उपदेश दे रहे हैं । सबसे पहले ये समझ लो की सरकार चाहे तो इम्पोर्ट ही नहीं होगा , चलो मान लिया की सरकार की अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की बाध्यता है या मज़बूरी है लेकिन देश भक्त व्यापारी तो चीन से इम्पोर्ट बंद कर सकते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करते  क्योंकि चीन से इम्पोर्ट में व्यापारी और सरकार दोनों को फायदा है आज प्रत्येक भारतीय की (कुछ अपवादों को छोड़कर) जीवन शैली चीनी उत्पादों पर किस कदर निर्भर हो गयी है यह आप कल्पना भी नहीं कर सकते देश की हालत ऐसी हो गयी है कि बिना चीनी उत्पाद के आप तो नौकरी कर सकते हैं ही व्यापार । समझो ज्ञानी लोगों आज आप की लाइफ ही नहीं नौकरी और व्यापर भी चीन पर निर्भर है ..? कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइलएक्सेसरीजबैटरी, चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सारा सामान चीन से ही रहा है ..? और जिससे आप देशभक्ति के ज्ञान बाँट रहे हो वो भी चीनी उत्पाद ही है, कभी सोचा है आपने यदि नहीं तो क्यों नहीं सोचा है ....? सोचो क्यों..? आप व्यापारी बन के देखो या आज किसी व्यापारी से उसकी हालत पूछो सारी देश भक्ति पता लग जाएगी बात को समझो आप सामान वही खरीदोगे जो व्यापारी बेचेगा, जो आप को चाहिए वो व्यापारी नहीं बेचता है बल्कि जिसमें उसको फायदा ज्यादा मिलता है वो वही सामान बेचता है  अर्थात यदि व्यापारी देशभक्त बन जाय तो सब ठीक हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं होगा..? आज जब देश में सरकार, नेता, राजनीतिक दल, मीडिया एवं व्यापारी आदि सदैव अपना लाभ देखकर ही सारा काम करते है तो आम जनता को भी अपना लाभ-हानि देखने का अधिकार है  । देश भक्ति का आलम ये है कि अंतरिक्ष में झंडे गाड़ने वाली, देश भक्ति का प्रमाण पत्र देने वाली एवं आकंठ देश भक्ति के रस में डूबी वर्तमान मोदी सरकार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति बनाने का ठेका भी चीन की कंपनी को दिया है । यही नहीं नागपुर मेट्रो एवं  कोलकाता मेट्रो ने भी अपने ठेके चीनी कंपनी को दिए हैं और तो और समस्त भारतीयों के दिलों में बसी भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपनी स्पोंसरशिप चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो को दिया है  । इन लिंकों पर इन तथ्यों की सच्चाई देखी जा सकती है









http://www.bcci.tv/news/2017/bcci-news/15679/oppo-mobiles-is-the-new-team-india-sponsor 

अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भारत का झंडा भी चीन से बनकर देश में आने लगेगा..? बेहतर होगा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार से पहले हम चीन से ये सीखें कि उसने अपनी अर्थव्यवस्था को कैसे थामा हुआ है और आर्थिक मोर्चे पर कैसे आगे बढ़ रहा है ।भारत में चीन से कौन लोग इम्पोर्ट कर रहे है और हम चीन से कितने धन (value) का इम्पोर्ट करते हैं और कितने धन (value) का  एक्सपोर्ट करते हैं पता कर सकते हो तो कर लो आपकी आंखें खुल जाएंगी अब सोचो क्या करोगे अगर इम्पोर्ट तुरंत बंद हो गया तो क्या होगा..? हमें चीन से इतनी बड़ी मात्रा में इम्पोर्ट करने की नौबत ही क्यों आयी.. कारण केवल एक है है सरकार की नीतियां और कुछ नहीं, सोच सकते हो तो ज़रूर सोचना..? सरकार की नीतियों के कारण लघु उद्योग पहले से ही मरणासन्न अवस्था में है और कॉर्पोरेट को बिज़नेस करना है अंध देश भक्ति नहीं ..?  कुछ समझदार लोग  हैं जो लोगों में अंध भक्ति की ज्वाला जलाये रखना चाहते हैं  और अति समझदार लोग सोशल मीडिया पर अपना पैसा और समय दोनों लगाकर लोगों को ज्ञान बाटनें लगते है मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाना ही इस व्यवस्था का काम है...? अब समझ लो बेवक़ूफ़ कौन है और समझदार कौन है । इस देश में पढ़े लिखों को बवकूफ बनाना कितना आसान है, यह बात आप जितना जल्दी समझ जायेंगे आप के लिए उतना ही अच्छा होगा । हर कुर्बानी हर बार जनता से ही मांगी जाती है क्यों...? कभी सोचा है आपने यदि नहीं तो क्यों नहीं सोचा है....? सोचो....?  क्योंकि जनता वोटर है और ये मूर्खतंत्र है, लोकतंत्र का तो मात्र नाम है....? कहते हैं की कोई भी अच्छी शुरूआत सबसे पहले अपने पर करनी चाहिए तो अंध भक्तों एवं ज्ञानियों सबसे पहले अपने और अपने परिवार को चीनी उत्पाद से मुक्त करो फिर दूसरों को उपदेश दो ...? जय हो ...!

# Subhash Verma
# Feedback at loktantralive@hotmail.com

Comments

Popular posts from this blog

ज़िन्दगी का मतलब

आज का नेता - ऑन रिकार्ड (व्यंग)

कुछ नया करते हैं ...?