कुंडली का 12 वां घर (भाव)


कुंडली का 12 वां घर (भाव)

किसी भी व्यक्ति के जीवन में जन्म कुंडली (लग्न कुंडली), चंद्र कुंडली और नवमांश कुंडली का विशेष महत्व है यदि किसी की कुंडली में लग्नेश अपने से 12 वें घर (भाव) में स्थित है तो वह व्यक्ति उस ग्रह से सम्बंधित समस्याओं से पूरी ज़िन्दगी पीड़ित रहता है  

और यदि तीनों कुंडलियों में यही स्थिति हो तो समस्या को विकट ही समझिये लेकिन व्यक्ति के ग्रह गोचर और ज्योतिषीय दशा के हिसाब से स्थिति में कमी या बढ़त होती रहती है  

ऐसे व्यक्तियों को मेरा परामर्श है कि वे समय रहते किसी ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी से अवश्य परामर्श प्राप्त कर अधिक कष्ट प्राप्ति की संभावनाओं में कमी सुनिश्चित करें

आज समाज में आत्मविश्वास बढ़े और अन्धविश्वास भागे इसी के सन्दर्भ में मैनें यह लेख अपने प्राप्त ज्योतिष ज्ञान, ज्योतिष शिक्षा, ज्योतिषीय अनुभव, सामाजिक अनुभव, एवं व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर लिखा है I

धन्यवाद !  सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य
www.facebook.com/astroshakti
www.astroshakti.in



Comments

Popular posts from this blog

आज का नेता - ऑन रिकार्ड (व्यंग)

देश बदल रहा है-I

ज़िन्दगी का मतलब