जीवन के दस सूत्र
किसी भी व्यक्ति के जीवन में मुख्य
रूप से दस सूत्र हैं जो
उसके जीवन की दिशा और दशा को निर्धारित करते हैं । व्यक्ति का जन्म दिनांक, जन्म का समय, जन्म का स्थान, माता और पिता । ये जीवन के पहले पांच सूत्र हैं और
विशेष बात ये है कि इनको बदला नहीं जा सकता । व्यक्ति के जीवन का पूरा निर्धारण
(लगभग) का मुख्य आधार भी यही पांच सूत्र या बिन्दु हैं ।
वास्तु, ज्योतिषीय
मुहूर्त, व्यक्ति का
नाम
(नामशास्त्र/Nameology), जीवन में विषेशतः प्रयोग में आने वाले अंक (अंकशास्त्र/Numerology), जीवन में विषेशतः प्रयोग में आने वाले रंग (रंगशास्त्र/Color-therapy) । यह जीवन के दूसरे पांच
मुख्य सूत्र या बिंदु
हैं ।
यहाँ विशेष बात यह है कि कोई भी
व्यक्ति जीवन में इनका प्रयोग अपने हिसाब से कर सकता हैं और जीवन में सकारात्मकता
या सुख की संभावनाओं को बढ़ा सकता हैं एवं नकारात्मकता या दुःख की संभावनाओं में
कमी कर सकता है । आवश्यकता है एक ज्ञानी एवं अनुभवी ज्योतिषी के मार्ग निर्देशन की
।
आज समाज में आत्मविश्वास बढ़े और
अन्धविश्वास भागे इसी के सन्दर्भ में मैनें यह लेख अपने प्राप्त ज्योतिष ज्ञान,
ज्योतिष शिक्षा, ज्योतिषीय अनुभव, सामाजिक अनुभव, एवं व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर
लिखा है I
www.astroshakti.in
Comments
Post a Comment