सोच इंडिया सोच



किसी भी विषय पर हम क्या सोचते हैं, हमारे अपने लोग क्या सोचते हैं, समाज क्या सोचता है और शासन, प्रशासन, न्यायपालिका, मीडिया, बुद्धिजीवी क्या सोचते हैं और उनका एक दूसरे पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है जहां एक तरफ एक सोच कई समस्याओं को जन्म देती है तो वहीं दूसरी तरफ एक सोच कई समस्याओं का समाधान भी कर देती है

“सोच इंडिया सोच” यह एक स्तम्भ नहीं बल्कि यह एक मर्यादित लोकतान्त्रिक अभियान है जिसके माध्यम से आप और मैं मिलकर हम बनेगें और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर लोकतंत्र में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का सामुहिक प्रयास है यह l अगर हम सभी मिलकर थोड़ा प्रयास करेगें तो निश्चित ही इसका परिणाम बहुत ही दूरगामी और समृद्ध होगा l अतः आपसे अनुरोध है कि आप भी इस अभियान का हिस्सा बनें तथा इसका अवलोकन करें और “अपनी सोच को दीजिये नया आयाम” एवं अपनी सोच को सार्थकता के साथ दुनियां के सामने रखें और देश हित में आगे बढ़ें l

Links for Soch India Soch
www.facebook.com/sochindiasoch2017

                प्रतिक्रिया एवं सुझाव अपेक्षित हैं !
अग्रिम धन्यवाद !

लेखक एवं प्रस्तुति
Subhash Verma
Writer-Journalist-Social Activist

loktantralive@hotmail.com


Comments

Popular posts from this blog

ज़िन्दगी का मतलब

आज का नेता - ऑन रिकार्ड (व्यंग)

कुछ नया करते हैं ...?